आज का दिन शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो कभी भूल पाएगा। आज सदियों के लंबे इंतजार के बाद रामलला अपने पुराने स्थान पर विराजमान हो गए हैं। इस भव्य कार्यक्रम का साक्षी आज पूरा देश बना। इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से तकरीबन 7 हजार दिग्गज अयोध्या पहुंचे हैं। इन दिग्गजों में नेता, अभिनेता और खेल जगत के साथ-साथ तमाम लोग शाामिल हैं। ऐसे में पुलिस फोर्स ने भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल ली है। सभी दिग्गजों की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए यूपी पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं। इसके लिए अब दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को शुक्रिया कहा है।
दिल्ली पुलिस ने किया एक्स
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने एक्स करते हुए लिखा कि, ‘अयोध्या जी में श्री रामजन्म भूमि मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के लिए आए गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं हेतु अभेद सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था व सफल आयोजन करने के लिए @Uppolice की हम सराहना करते हैं’ इस एक्स के बदले में यूपी पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस को रिप्लाई करके धन्यवाद रहा है।
सराहना की हकदार है यूपी पुलिस
लोग दिल्ली पुलिस के इस एक्स को सपोर्ट कर रहे हैं, क्योंकि वाकई में आज के एतिहासिक दिन वीवीआईपी लोगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी बखूबी संभाली है। इसके लिए कई महीनों पहले से ही अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी थी। यही वजह है कि आज यूपी पुलिस सराहना की हकदार है।