योगी सरकार के सख्त निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा का असर प्रदेशभर में देखने को मिल रहा है। जौनपुर, मथुरा, आगरा और झांसी जिलों में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाएं सामने आईं, जिनमें कई नामी अपराधी पकड़े गए, जबकि कुछ घायल होकर पुलिस की गिरफ्त में आए। इन मुठभेड़ों से साफ है कि प्रदेश सरकार की अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति का असर ज़मीनी स्तर पर दिखने लगा है और पुलिस हर मोर्चे पर सक्रिय भूमिका निभा रही है।
जौनपुर में गौ-तस्कर घायल, मांस ले जाते समय पकड़ा गया
शाहगंज क्षेत्र के जमदानीपुर गांव के पास बुधवार रात पुलिस ने एक गौ-तस्कर को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से अवैध मांस ले जा रहा है। भरौली-दीदारगंज मार्ग पर घेराबंदी के दौरान जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में युवक सादाब पुत्र फरहान (निवासी भरौली, थाना सबरहद) को पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही दबोच लिया गया।
मथुरा में डेयरी पर फायरिंग का आरोपी एनकाउंटर में घायल
मथुरा में पुलिस ने डेयरी की दुकान पर फायरिंग के आरोपी सुनील को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। अमर कॉलोनी निवासी यह बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस मुठभेड़ में उसे गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और नगदी बरामद हुई है।
आगरा में पुलिस पर हमले का बदला, साहिल गिरफ्तार
आगरा के लोहमंडी थाना क्षेत्र में जीआईसी स्कूल के पास हुई मुठभेड़ में साहिल नामक शातिर बदमाश को गोली लगी। वह एक सिपाही पर हमला करके भाग रहा था। पुलिस ने ऑटो से भागते साहिल को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में घायल होने के बाद उसे दबोच लिया गया।
झांसी में हरियाणा के दो बदमाशों को दबोचा गया
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में पुनावली रोड पर पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की। एक बदमाश रिंकू उर्फ अजय को पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा आरोपी दीपक सिरोन को घेराबंदी कर पकड़ा गया। दोनों हरियाणा के भिवानी जिले के निवासी हैं। उनके पास से चोरी की गई कार, लॉक तोड़ने के उपकरण, दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं।