मिर्जापुर पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेते हुए SP ABHINANDAN बोले- पुलिसकर्मियों के स्वस्थ रहने के लिए दौड़ जरूरी

Share This

 

मिर्जापुर में पुलिस के जवानों को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए एसपी ने शुक्रवार की साप्ताहिक परेड में जवानों को दौड़ लगवाया। एसपी ने सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों को मानसिक व शारिरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के श्रम पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया गया।

 

Image

 

अपनी क्षमता बढ़ाने का मंत्र दिया

एसपी अभिनंदन ने जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए नियमित व्यायाम पर जोर दिया। कहा कि स्वास्थ्य रूपी धन की प्राप्ति खुद के प्रयास से करनी पड़ती है। शारीरिक श्रम के सहारे ही इस दौलत को प्राप्त किया जा सकता हैं। उन्होंने संपूर्ण व्यायाम कहे जाने वाले दौड़ लगवा कर अपनी क्षमता बढ़ाने का मंत्र दिया। कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम को जीवन के अंग बनाकर चलने वालों की तमाम मुश्किलें स्वतः समाप्त हो जाती हैं। दौड़ लगाने से हमारे शरीर के आंतरिक ऊर्जा के कारण तमाम विकार रोम छिद्रों के माध्यम से बाहर निकल जाते है । इसलिए परिश्रम के फल को मीठा ही कहा गया है।

 

Image

 

पीआरवी 112 व थानों के वाहनों को चेक किया गया

पुलिस लाइन की परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी । साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी 112 व थानों के वाहनों को चेक किया गया । उपकरणों के रख रखाव के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरान्त अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर उन्हें अपडेट रखने को कहा। परेड के दौरान नगर, सदर, ऑपरेशन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *