आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में तैयारियों के साथ साथ ट्रांसफर पोस्टिंग का काम जोरो पर है। सहारनपुर के एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने जनपद में तैनात 42 सब-इंस्पेक्टरों के फेरबदल किए हैं। इनमे से ऐसे 27 सब-इंस्पेक्टरों को थाना-चौकी में तैनाती दी है, जो पुलिस में काफी समय से तैनात थे। वहीं बाकी दरोगा लंबे समय से एक ही थाना-चौकी में तैनात थे। जिस कारण इनके ट्रांसफर किए गए है।