24 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया था कि किसी भी उपद्रवी को बख्शा न जाए और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई उन्हीं से की जाए। इसी के चलते अब जिले भर में उपद्रवियों के पोस्टर लगाए गए हैं।
सीएम ने दिखाई थी सख्ती
जानकारी के मुताबिक, संभल की जामा मस्जिद में बीते साल सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस मामले में दर्जनों लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। जबकि अभी भी दर्जनों लोग पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसमें उनकी संपत्ति की कुर्की और सार्वजनिक स्थानों पर उनके पोस्टर लगाना शामिल थे।
ऐसे में अब संभल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल वीडियो और ड्रोन कैमरों की मदद से बचे हुए उपद्रवियों की पहचान की है। सभी के बड़े बड़े पोस्टर शहरभर में लगवाए गए हैं। वर्तमान समय में अभी ऐसे 60 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है जिनकी पहचान की जानी है और उनके फोटो पोस्टर चस्पा किए जाएंगे।
पोस्टर में लिखा ये
सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है कि 24 नवंबर 2024 की हिंसा में यह व्यक्ति शामिल था जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। इसका नाम और पता बताने वाले को इनाम दिया जाएगा। जिस किसी व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी मिले तो वह संभल पुलिस के नंबरों पर सूचित करे।