फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए कड़ी मेहनत शुरू की है। कानपुर-प्रयागराज हाइवे पर श्रद्धालुओं की यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। व्यवस्था संभालने के किए आज तो जिले के एसपी खुद भी फील्ड पर उतर गए। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिए।
खुद एसपी ने दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले के एसपी ने यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए खुद जिम्मेदारी ली है। इसी के चलते एसपी के आदेश पर हाइवे के 90 किलोमीटर के क्षेत्र में 14 स्थानों पर पीआरवी वैन तैनात की गई हैं। इसके अलावा, जिले की सीमाओं पर 15 चेक पोस्ट भी लगाई गई हैं। इन सभी चेक पोस्ट्स पर संदिग्ध लोगों को पूरी जांच के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। ऐसे में किसी तरह की गड़बड़ी की संभावना भी नहीं रहती है।
ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए भारी वाहनों के लिए अलग रास्ता तय किया गया है, जिनको हुसैनगंज मार्ग से भेजा जा रहा है। जाम से बचने के लिए विभिन्न पुलिस चौकी प्रभारियों को खास दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, पुलिस ने हाइवे के किनारे आपातकालीन पार्किंग स्थल भी चिह्नित किए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर वाहनों को सुरक्षित पार्क किया जा सके और दुर्घटनाओं का खतरा कम हो सके।
पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
एसपी धवल जायसवाल का कहना है कि इन सभी प्रयासों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित और बिना किसी रुकावट के यात्रा सुविधा प्रदान करना है। क्योंकि महाकुंभ के चलते हर रूट पर काफी भी भीड़ हो रही है। इसी के चलते एसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।