Mahakumbh में आग का फर्जी वीडियो फैलाने वाले लोगों के खिलाफ UP Police ने की कार्रवाई

Share This

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। हाल ही में एक फर्जी वीडियो वायरल किया गया, जिसमें दावा किया गया कि महाकुंभ मेले में आग लग गई है और कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं।

केस हुआ दर्ज

जांच में पता चला कि यह वीडियो मिस्र के काहिरा में पाइपलाइन से तेल रिसाव के कारण लगी आग का था, जिसे महाकुंभ से जोड़कर गलत तरीके से सोशल मीडिया पर फैलाया गया। इस भ्रामक पोस्ट के जरिए लोगों के बीच डर और अफरा-तफरी फैलाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और पाया कि यह वीडियो पूरी तरह से भ्रामक है। इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले सात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

1- India With Congress (@UWCforYouth) एक्स (ट्विटर)
2- Harindra Kumar Rao (@kumar.harindra.rao) इंस्टाग्राम
3- Anil Patel (@_1_4_3_anil_patel) इंस्टाग्राम
4- Vishal Babu (@a.v.r_rider_0) इंस्टाग्राम
5- Nemi Chand (@nemichand.kumawat.2022) इंस्टाग्राम
6- Sifa Bhadoriya (@bhadoriya6285) इंस्टाग्राम
7- Hello prayagraj (@Hello_Prayagraj) यू-ट्यूब

लगातार हो रही कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, इस तरह की झूठी खबरें न केवल मेले में आए श्रद्धालुओं को भ्रमित कर सकती हैं, बल्कि सार्वजनिक शांति भंग करने का भी प्रयास कर सकती हैं। पुलिस साइबर सेल और अन्य जांच एजेंसियां इन मामलों में शामिल लोगों की पहचान कर रही हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन को लेकर अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन विशेष नजर रख रहा है। सोशल मीडिया पर गलत जानकारी पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और केवल आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी को ही सही मानें। इसके अलावा, यदि कोई भी व्यक्ति भ्रामक या झूठी खबर फैलाते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *