हाल ही में कुछ दिनों से संभल जिला काफी सुर्खियों में है। दरअसल, जिले में पौराणिक मंदिरों, कूप और अन्य धार्मिक स्थलों को प्राचीन स्वरूप में लाएं जाने और जामा मस्जिद का मामला काफी चर्चा में है। ऐसे में इस दौरान जिले के डीएम ने तेज तर्रार अंदाज और ऑन द स्पॉट जो फैसले लिए हैं, वो वाकई काबिले तारीफ है। वर्तमान समय में संभल हिंसा की जांच भी शुरू हो गई है। अब इसी बीच संभल जिले के डीएम IAS राजेंद्र पेंसिया का संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचने का वायरल वीडियो सुर्खियों में है।
डीएम ने बताया पूजा के समय
जानकारी के मुताबिक, संभल हिंसा के आदेश के बीच अब जिले के डीएम राजेंद्र पेंसिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डीएम राजेंद्र प्रसाद भी प्रेमानंद महाराज को यह भी बताते नजर आ रहे हैं कि वह प्रशासनिक कार्यों के साथ प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे पूजा पाठ के साथ रात को प्रतिदिन 40 मिनट गीता पाठ करते हैं।
प्रेमानंद महाराज कहा ये
इस पर प्रेमानंद महाराज कह रहे हैं कि आपको राष्ट्र सेवा का अवसर मिला है, यह धर्म युद्ध है, निर्भीक होकर अपने दायित्व का निर्वाह करें। कर्तव्य के निर्वाह के दौरान प्रलोभन, लोभ से कर्तव्य में त्रुटि न हो। भगवान की प्राप्ति के लिए हमें विरक्त भाव से भजन करने को दिया है। आपको दिया कि जिला संभालिए। जैसे हम नाम जप करते जीवन यापन कर रहे हैं वैसे ही आपको जो पद मिला है आप उसका ईमानदारी से निर्वाह करते हैं तो आप महात्मा हैं। प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि अर्जुन ने कहा कि कर्तव्य को गीता में प्राथमिकता दी गई है। आपके कर्त्तव्य में कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। आप उत्तम अधिकारी तो बनेंगे ही, यही भगवान की आराधना बन जाएगी। यही मनुष्य जीवन की सार्थकता है।