‘अपने आपको कप्तान समझता है ये सिपाही’, मारपीट के बाद Jhansi में दारोगा ने कॉन्स्टेबल पर लगाए गंभीर आरोप

Share This

 

झांसी जिले में के एसएसपी ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को झगड़े सुलझाने वाले पुलिसकर्मियों में आपस में ही लड़ाई हो गई। ये कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए।इ स घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पुलिसकर्मी वर्दी में एक-दूसरे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को झांसी एसएसपी ऑफिस में दरोगा संदीप यादव, जो बांदा जीआरपी में तैनात हैं, और सिपाही अनुज यादव, जो एसएसपी कार्यालय में रीडर ब्रांच में तैनात हैं, के बीच विवाद दरोगा की पत्नी के ट्रांसफर को लेकर हुआ। दरअसल, दरोगा की पत्नी, अंजू यादव, झांसी में सिपाही हैं, और उनका ट्रांसफर मऊरानीपुर कर दिया गया था। दरोगा चाहते थे कि उनकी पत्नी का ट्रांसफर शहर क्षेत्र में ही रहे, जिसे लेकर सिपाही अनुज यादव से उनकी बहस हुई। देखते-देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए।

सिपाही पर लगे आरोग

सोशल मीडिया पर मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा संदीप यादव कह रहा है कि सिपाही ने एसएसपी सुधा मैडम के समय अनावश्यक फाइलें खुलवाईं। यह दरोगाओं से पैसे मांगता है। यह अपने आपको एसएसपी समझता है। हम लोगों से गाली गलौज करता है। कहता है कि तुम हो कौन? हमें हटाकर दिखा दो यहां से। जब से भर्ती हुआ है, तब से यहीं एसएसपी ऑफिस में नियुक्त है। अनावश्यक काम करता है और पैसे लेता है। यह पूछे जाने पर कि आपका नाम क्या है? दरोगा संदीप यादव वीडियो में कहता है, ‘मेरा नाम तो आप सबको पता चल ही जाएगा। मुझे पद से हटा दिया जाएगा। पता चल जाएगा, कोई परेशानी वाली बात नहीं है. मैं यहीं झांसी में तैनात हूं।’ फिलहाल मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *