शामली में UP POLICE को मिली बड़ी कामयाबी, 1 लाख के इनामी बदमाश समेत 4 अपराधी ढेर, इंस्पेक्टर को भी लगी गोली

Share This

 

शामली जिले में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। जिसके अंतर्गत एक बड़े एनकाउंटर में एक लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके तीन अन्य साथी मारे गए। हालांकि घटना के दौरान एक पुलिस इंस्पेक्टर भी घायल हो गए, जिन्हें गोली लगी। यह एनकाउंटर तब हुआ जब पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेरा डाला था। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मारे गए बदमाशों में अरशद शामिल था, जो लंबे समय से फरार था और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले थे।

ऐसे हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, 21 जनवरी 2025 की रात, उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मेरठ टीम ने शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में कुख्यात मुस्तफा कग्गा गैंग के चार बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। इस दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी घायल हो गए। दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना क्षेत्र से गुजर रहा है। इस पर एसटीएफ ने घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिससे चार बदमाश मारे गए। इस मुठभेड़ के बाद बदमाशों के पास से देसी कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लगी। उन्हें पहले करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया।

कई मामले थे बदमाश पर दर्ज

आपको बता दें कि मारे गए बदमाशों में एक लाख रुपये का इनामी अरशद और उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और एक अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। अरशद थाना बेहट, सहारनपुर से लूट के एक मामले में वांछित था। उस पर एडीजी जोन द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। यह मुठभेड़ उत्तर प्रदेश सरकार की अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की नीति का हिस्सा है, जिससे मुस्तफा कग्गा गैंग को एक बड़ा झटका लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *