दो दिन पहले रिटायर हुए IPS एसएन साबत को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Share This

 

2024 के आखिरी दिन यूपी पुलिस के सीनीयर अफसर एसएन साबत रिटायर हुए थे। रिटायर होने के बाद नए साल में तोहफे के रूप में अब उन्हें एक नई जिम्मेदारी मिली है। जिसके अंतर्गत रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी डॉ. एस.एन. साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। UPSSSC उत्तर प्रदेश में विभिन्न अधीनस्थ सेवाओं के लिए भर्ती प्रक्रियाओं का संचालन करता है, और अध्यक्ष के रूप में डॉ. साबत की नियुक्ति से आयोग के कार्यों में और मजबूती आने की उम्मीद है।

योगी सरकार ने जारी किया आदेश

जानकारी के मुताबिक आईपीएस एस.एन. साबत 1990 बैच के एक प्रतिष्ठित भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। उनका करियर पुलिस सेवा में अनुकरणीय कार्यों और नेतृत्व के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि अब योगी सरकार ने उनके कंधे पर नई जिम्मेदारी डाली है। अब योगी सरकार ने उन्हें उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने डीजी सीबीसीआईडी के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद यह नई जिम्मेदारी संभाली है।

बेहद कर्मठ हैं आईपीएस एस.एन. साबत

आपको बता दें कि आईपीएस एस.एन. साबत पेशेवर रूप से कुशल और आधुनिक पुलिसिंग के प्रति समर्पित माने जाते हैं। लखनऊ के आईजी जोन के अलावा उन्होंने कई जिलों में पुलिस कप्तान के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली है। वह अयोध्या और वाराणसी में एएसपी और आगरा, जालौन, मिर्जापुर और फतेहपुर में एसपी के तौर पर काम कर चुके है।.उनके कार्यकाल में लखनऊ जोन में स्थापित एक रिकॉर्ड की तारीफ खुद प्रधानमंत्री ने की थी। उनके कार्यक्षेत्र में तकनीकी और मानवाधिकार दोनों का बेहतरीन तालमेल देखा गया है। रिटायरमेंट से पहले वे डीजी (CB-CID) के पद पर कार्यरत थे, जो क्राइम ब्रांच की जांच का सर्वोच्च पद है। उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के तहत प्राकृतिक आपदाओं और आपातकालीन स्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी कुशल रणनीतियों से कई जिंदगियां बचाई गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *