UP के कैबिनेट मंत्री ने एक बार STF को ललकारा, कहा- हिम्मत है तो सीने पर मारें गोली

Share This

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि STF से उन्हें जान का खतरा है और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, कि एक बार फिर से उन्होंने एसटीएफ को ललकारा है। आशीष पटेल ने एक मंच पर खड़े होकर ये कहा है कि एसटीएफ चाहे तो मेरे सीने पर गोली मारे।

आज भी एसटीएफ को ललकारा

जानकारी के मुताबिक, आज कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी। इस दौरान आशीष पटेल अलग ही तेवर में दिखे। उन्होंने बैठक के दौरान एक बार फिर से यूपी एसटीएफ को ललकारा है। बैठक में उनका कहना था कि, “मेरी और मेरी पत्नी की संपत्ति की जांच करवा लो। एक धरना मास्टर है, जिसे पैसे देकर धरने पर बैठाया जाता है। एसटीएफ के किस अधिकारी ने दो लोगों को धरने पर बैठाने के लिए भेजा, इसका पता करवा लो। दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। स्पेशल टास्क फोर्स वाले पैर पर गोली मारते हैं, अगर हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो। उनका कहना था कि उनके अच्छे कार्यों को मीडिया में दबाया जा रहा है, जबकि नकारात्मक खबरें प्रचारित की जा रही हैं। उन्होंने कहा, “मुझे सकारात्मक खबरें नहीं छपने दी जातीं और नकारात्मकता को बढ़ावा दिया जाता है, यह राजनीति का हिस्सा है।”

पहले भी लगाया था आरोप

आपको बता दें कि इससे पहले आशीष पटेल ने अपने तकनीकी शिक्षा विभाग में हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक के बाद भी एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाया था। तब उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं और STF का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें जान का खतरा है और अगर कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए सीधे तौर पर एसटीएफ जिम्मेदार होगी। आशीष पटेल का बयान प्रदेश की पुलिस व्यवस्था और एसटीएफ की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था से जुड़ा है, बल्कि इससे सत्तारूढ़ दल की छवि पर भी असर पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *