प्रयागराज गंगा पार क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रयागराज पुलिस ने एक विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मिट्टी’ की शुरुआत की है। इस अभियान का नेतृत्व ADCP पुष्कर वर्मा कर रहे हैं। पहले ही दिन पुलिस ने सराय मामरेज इलाके में आधी रात दबिश देकर 11 लोगों को अवैध मिट्टी खनन करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में भारी मात्रा में खनन उपकरण जब्त किए गए, जिससे माफियाओं में खलबली मच गई है।
गुप्त जांच के बाद हुई योजनाबद्ध रेड
सूत्रों से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद ADCP पुष्कर वर्मा ने खनन गतिविधियों की पहले खुद से जांच करवाई। पुष्टि होने पर उन्होंने करीब 30 पुलिसकर्मियों की टीम तैयार की, जिसमें आसपास के थानों की फोर्स को भी शामिल किया गया। योजना के तहत कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया ताकि किसी भी प्रकार की सूचना बाहर न जाए।
सराय मामरेज में हुई इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 जेसीबी मशीन, 8 ट्रैक्टर और 3 मोटरसाइकिल जब्त कीं। पकड़े गए 11 आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य माफियाओं के नाम सामने आए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई के डर से कई खनन माफिया क्षेत्र छोड़कर फरार हो गए हैं।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
ADCP पुष्कर वर्मा के अनुसार, इस ऑपरेशन की अगली कड़ियों में और भी लोगों की गिरफ्तारी की तैयारी है। पूछताछ और दस्तावेजी जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गंगा पार क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ऑपरेशन मिट्टी की यह पहली कार्रवाई न सिर्फ सफल रही, बल्कि खनन माफियाओं के लिए यह एक कड़ा संदेश भी है। प्रयागराज पुलिस की यह मुहिम आने वाले समय में भी जारी रहेगी ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।