महाकुंभ, जो हर 12 साल में एक बार होता है, दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। इस मेले में करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं। हर साल की तरह, इस बार भी महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ी थी, लेकिन इस धार्मिक उत्सव का कुछ लोग गलत फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे। प्रयागराज पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो श्रद्धालुओं को महाकुंभ तक पहुंचाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था।
वसूल रहे मनमाना किराया
जानकारी के मुताबिक, जब प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह को इस ठगी के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत एक विशेष अभियान चलाया। उनकी टीम ने कड़ी निगरानी और छापेमारी की, जिसके बाद 15 बाइकर्स को गिरफ्तार किया गया, जो श्रद्धालुओं से 1000 से 5000 रुपये तक की मनमानी वसूली कर रहे थे।
ये बाइकर्स श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का झांसा देते और फिर उनसे पैसे वसूलते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनकी बाइकें सीज कर दी हैं।
बाइकर्स में हड़कंप
इस मामले से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को धोखा देने के प्रयासों को रोकने के लिए पुलिस की सतर्कता को साबित किया है। इस खुलासे के बाद अन्य बाइकर्स में हड़कंप मच गया है। अब श्रद्धालु महाकुंभ में बिना किसी डर और धोखाधड़ी के आस्था के साथ स्नान कर सकेंगे।