सड़क पर भटकते पर्यटकों की मदद को आगे आए UP Police के जवान

Share This

यूपी पुलिस अपने काम को लेकर कितनी सतर्क रहती है, ये बात किसी से छिपी नहीं है। ताजा मामला कानपुर जिले में सामने आया है। दरअसल, जिले में जब पुलिसकर्मियों ने दो विदेशियों को भटकते देखा तो उन्होंने तत्काल उनसे पूछताछ की। पूछताछ में पता लगा कि वाराणसी जा रहे पर्यटकों की बस छूट गई है, जिस वजह से वो खो गए हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उनकी मदद करते हुए पहले उन्हें नाश्ता खिलाया और फिर दोनों को बस में बैठाया। पुलिस के इस रूप को देखकर दोनों ने उनका धन्यवाद किया।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, चकेरी थाने के दरोगा रवि शंकर और दरोगा सुशील कुमार मंगलवार रात को इलाके में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें रामादेवी चौराहा पर दो विदेशी नागरिक भटकते हुए नजर आए। जब उन्होंने इनसे पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वे फ्रांस से हैं। महिला ने अपना नाम क्लैरे रोलेण्ड और पुरुष ने पेट्रिक बताया। महिला अपने साथी के साथ भारत घूमने आई थी, और मंगलवार रात को झकरकटी बस अड्डे से वाराणसी जाने के लिए बस में सवार हो रहे थे।

पुलिसकर्मियों ने की मदद

रामादेवी चौराहा पर बस रुकने के बाद, दोनों खाने-पीने के सामान के लिए उतरे थे, लेकिन इसी बीच बस बिना उन्हें बताए निकल गई। इस स्थिति में, दोनों दरोगाओं ने इन विदेशी पर्यटकों की मदद की। उन्होंने उन्हें नाश्ता कराया और फिर उन्हें वाराणसी जाने वाली अगली बस में बिठाकर रवाना किया। पुलिस द्वारा की गई इस मदद से दोनों विदेशी पर्यटक बेहद खुश हुए और उन्होंने पुलिस के प्रयासों की सराहना की, साथ ही धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *