“एनकाउंटर करने के बाद से मेरा मन रहता है बैचेन”, जानें प्रेमानंद जी महाराज की शरण में जाकर UP के जाबांज दारोगा ने ऐसा क्यों कहा

Share This

 

यूपी पुलिस में कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जो साहस के कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल हैं। आज हम बात कर रहे हैं, मेरठ में तैनात एक दरोगा की। जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, एसएसआई मुनेश सिंह अपनी पुलिस सेवा के दौरान मुठभेड़ में कई अपराधियों को मौत के घाट उतारा, लेकिन अब गहरे पछतावे को दूर करने के लिए स्वामी प्रेमानंद जी महाराज की शरण ली है। ऐसे में उनकी और महाराज की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बेहद साहसी हैं दारोगा

जानकारी के मुताबिक, दारोगा मुनेश कुमार, जो आगरा के बाह क्षेत्र के चित्राहाट थाना के बली का पुरा गांव के रहने वाले हैं, वर्तमान में मेरठ के पल्लवपुरम थाने के प्रभारी हैं। वे 1993 में पुलिस सेवा में कांस्टेबल के तौर पर भर्ती हुए थे। 28 मई 2022 को गाजियाबाद में उनकी तैनाती के दौरान, उन्होंने नोएडा के एक लाख रुपये के इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना और 50 हजार रुपये के इनामी राकेश दुजाना के एनकाउंटर में हिस्सा लिया था। उनके साहस के चलते हाल ही में, 26 जनवरी को उन्हें राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार भी मिला था। अब वो खुद से परेशान होकर प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे हैं।

वीडियो में कहा ये

प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे मुनेश ने पूछा, “महाराज जी, मैं यूपी पुलिस बल में सेवा करता हूं और वर्तमान में मेरठ में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) के रूप में तैनात हूं। मैंने कई एनकाउंटर किए हैं। अपराधियों के साथ एक मुठभेड़ के दौरान, मुझे छाती में गोली लगी थी। मेरी मौत की खबर भी जारी कर दी गई थी, लेकिन भगवान की कृपा से मैं बच गया। अब मेरा मन बेचैन रहता है। मैं अपने पिछले कर्मों का प्रायश्चित कैसे कर सकता हूं।”

इसके जवाब में प्रेमानंद जी महाराज ने SSI को सलाह दी, “कुछ समय भगवान के चरणों में समर्पित करें। प्रार्थना करें कि हमारी सेवा में हुई किसी भी चूक को माफ कर दिया जाए और हमने जो पाप संचित किए हैं, वे धुल जाएं।”

ड्यूटी में नहीं लगता मन

बता दें कि मुनेश सिंह अपने परिवार के साथ 10 फरवरी को मथुरा गए थे। उन्होंने कहा, “मैंने इस नौकरी को 32 साल समर्पित किए हैं, फिर भी मेरा मन बेचैन रहता है।” ऐसे में बुधवार को, प्रसिद्ध सुपर कॉप और आध्यात्मिक गुरु के बीच बातचीत का एक संक्षिप्त वीडियो वायरल हो गया, जिससे उत्तर प्रदेश की पुलिस बल और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *