प्रयागराज : थाने में भाजपा नेता की पिटाई पर जबरदस्त हंगामा, कई पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

Share This

 

उत्तर प्रदेश पुलिस जहां एक तरफ लोगों की सुरक्षा को दिन रात एक कर रही है, वहीं दूसरी तरफ चंद पुलिसकर्मी बाकियों की मेहनत पर पलीता लगा रहे हैं। मामला प्रयागराज जिले का है, जहां एक बीजेपी नेता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष एवं प्रापर्टी डीलर मनोज पासी ने झूंसी थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मियों पर जातिसूचक अपशब्द कहने और मारपीट का आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता मनोज पासी ने आरोप लगाया कि वे अपने भाई की जमीन पर बाउंड्री वॉल निर्माण रुकवाने के संबंध में जानकारी लेने थाने गए थे, जहां एसएचओ उपेंद्र प्रताप सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ये हुए सस्पेंड

प्रयागराज के डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने मामले की जांच के बाद पुलिस कमिश्नर ने दरोगा संतोष सिंह, जय नारायण और श्रीराम यादव और हेड कॉन्स्टेबल जे यादव को सस्पेंड कर दिया। हालांकि, एसएचओ के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर कड़ी घटना की निंदा करते हुए भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती, मोर्चा चुप नहीं बैठेगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना की आलोचना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *