यूपी पुलिस विभाग आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। ऐसे में अब जो मामला सामने आया है, वो बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल, मामला लखनऊ का है, जहां एडीजी लखनऊ के फर्जी साइन करके तीन सिपाहियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया। ये तीनों सिपाही उन्नाव, रायबरेली और अयोध्या में तैनात थे। जब बाकि पुलिसकर्मियों को इस पर शक हुआ तो उन्होंने अफसरों से मामले की शिकायत की। अब शिकायत के बाद जांच में तबादले के आदेश पत्र पर एडीजी के साइन फर्जी माने गए हैं। इसके बाद अब विभागीय जांच शुरू कर दिया गया है।
इन सिपाहियों को मिला तबादला
जानकारी के मुताबिक, 12 फरवरी के दिन एडीजी जोन लखनऊ पीयूष मोर्डिया के साइन का एक आदेश जारी किया गया था। इस आदेश पत्र में उन्नाव में तैनात सिपाही विजय बहादुर यादव के पिता की बीमारी का नाम लेकर उनका तबादला अंबेडकरनगर किया गया है। रायबरेली में तैनात संजय कुमार का तबादला बाराबंकी किया गया है। संजय के तबादले में आधार उनकी पत्नी की पोस्टिंग को बताया गया है और तीसरे अयोध्या में तैनात सिपाही हरि मिश्रा का तबादला सीतापुर किया गया है। तीसरे सिपाही के तबादले में उनकी पत्नी की बीमारी को ही आधार बनाया गया है।
एडीजी को नहीं थी जानकारी
जैसे ही तबादले का पत्र वायरल हुआ तो कुछ पुलिसकर्मियों ने इसकी शिकायत दर्ज की। इस पर एडीजी की तरफ से ये बात सामने आई कि, उन्हें इस आदेश पत्र की जानकारी है ही नहीं। इस आदेश पत्र पर जो साइन हैं, वो फर्जी हैं। खबरों की मानें तो जिस भी पुलिसकर्मी ने तबादले का ये आदेश जारी किया हैं, उसने दस्तावेजों के साथ भी छेड़खानी की है। ऐसे में अब इस मामले में विभागीय जांच का आदेश जारी कर दिया गया है।