UP: सिपाही भर्ती में किया गड़बड़ी का प्रयास तो लगेगा NSA, प्रशासन बरतेगा सख्ती

Share This

 

यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। इसके लिए हर जिले के परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था की भी तैयारी पूरी हो गई है। दरअसल, सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए राज्य के सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए हए हैं। इन जिलों में 2377 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इन सभी में सबसे खास बात ये है कि यदि कोई परीक्षा में गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ एनएसए के अंतर्गत ही कार्रवाई होगी।

गलती करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही एग्जाम सेंटर लिस्ट 2024 जारी कर दी है। अगर आप इसे चेक करना चाहते हैं तो भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से केंद्रों की सूची प्राप्त कर सकते हैं। हजारों पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो, इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो हर केंद्र पर बारीकी से नजर रखेंगे।

कंट्रोल रूम और मुख्यालय में दो कंट्रोल रूम

इसके साथ ही हर परीक्षा हॉल में इनविजिलेटर के अलावा हर एग्जाम सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे। ताकि पूरे एग्जाम की रिकॉर्डिंग हो सके और किसी भी तरह की गड़बड़ी पकड़ी जा सके। इसके अलावा हर जिले में एक कंट्रोल रूम और मुख्यालय में दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जिस पर भर्ती बोर्ड के अफसरों की कड़ी नजर होगी। किसी भी केंद्र पर सॉल्वर गैंग माफियाओं की नजग ना पड़े। इसके लिए सॉल्वर गैंग पर नजर रखने के लिए एसटीएफ को तैनात किया गया है। प्रशासन ने ये भी साफ कर दिया है कि, अगर कहीं कोई परीक्षा में गड़बड़ी करते हुए पकड़ा गया तो उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाएगा।

इतने पदों के लिए हो रही भर्ती

आपको बता दें, कि, प्रदेश में सिपाही पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को होने वाला है। इस परीक्षा के लिए 60,244 पदों के लिए कुल 48,17,441 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। ऐसे में पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *