67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन करने पहुंचे CM योगी, पुलिस के जवानों की जमकर की तारीफ

Share This

 

आज लखनऊ में 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का समापन आज हो गया। इस पुलिस ड्यूटी मीट का समापन करने खुद प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन 10:30 बजे से RDSO स्टेडियम मानक नगर में शुरू हुआ था। जहां सीएम ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि, देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था का बेहतर माहौल बनाने के लिए पुलिस बलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पुलिस के मन में भी जो पुलिस की खूबसूरत छवि अब बनी है, उसमें भी पुलिस विभाग का ही योगदान है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पुलिस ड्यूटी मीट की स्मारिका का विमोचन किया और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।

सीएम ने की तारीफ

जानकारी के मुताबिक, 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का समापन आज सीएम योगी ने किया। अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट के आरडीएसओ स्टेडियम में हुए समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था का बेहतर माहौल बनाने के लिए इन बलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आगे सीएम योगी ने कहा कि मुझे यह कहने में संकोच नहीं है की हम यूपी का चुनाव लॉ एंड ऑर्डर पर जीतने में सफल हुए हैं। आम आदमी जानता है कि वो सुरक्षित है।

इसके साथ ही साइबर पुलिस की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि, साइबर ठगी आज के समय में एक बड़ी चुनौती है। इसमें पीड़ित कहीं और होता है और अपराधी किसी अन्य राज्य में। ऐसे में पूरे देश के पुलिस इसके खिलाफ मिलकर काम कर रही है। कोई राज्य की पुलिस यह नहीं कह सकता कि यह उनके क्षेत्र का नहीं है। आपसी परस्पर समन्वय से ऐसे अपराधियों के मन में भय पैदा होगा।

पुलिस की बदल गई छवि

सीएम योगी ने आगे कहा कि कोई भी घटना हो सबसे पहले पीड़ित पुलिस के बीच जाता है। पुलिस के सामने उस समय दोहरी भूमिका होती है, यदि असामाजिक तत्व और राष्ट्रद्रोही का सामना करते हुए बलिदानी हो गए तो स्वर्ग मिलेगा, और जीते तो आम जनता के चेहरे की खुशी में खुश होने का अवसर मिलेगा। ऐसे में पुलिस हर कदम पर काफी सोच के कदम रखती है, जिस वजह से अब विभआग की छवि भी काफी बदल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *