UP STF के साथ साथ अब ADG लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट IPS AMITABH YASH

Share This

 

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में आज एक बड़ा परिवर्तन हुआ है। दरअसल, आज जारी हुए आदेश के अंर्तगत आईपीएस अमिताभ यश को उत्तर प्रदेश का नया एडीजी एलओ बनाया गया है। अमि‍ताभ यश को एसटीएफ के साथ एलओ की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी गई है। अमि‍ताभ यश एक ऐसे आईपीएस हैं, जो अपनी कार्यशैली की वजह से जाने जाते हैं। उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है।

2021 में मिला था प्रमोशन

जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी, 2021 को पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर प्रमोट किया गया था। अम‍िताभ यश को एनकाउंटर स्‍पेशि‍ल‍िस्‍ट के रूप में जाना जाता है। एसटीएफ के एडीजी हाल ही में अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद सुर्खियों में आए थे। उन्हीं के नेतृत्व में टीम ने असद और उसके साथी गुलाम को ढेर किया था। बिहार के भोजपुर से आने वाले अमिताभ के पिता राम यश सिंह भी आईपीएस थे। अपनी स्‍कूली पढ़ाई दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफेंस कॉलेज से पूरी करने के बाद उन्‍होंने UPSC की परीक्षा पास की और IPS बने।

 

Image

 

बखूबी निभा रहे एडीजी एसटीएफ की जिम्मेदारी

अमिताभ यश का पहला जिला बतौर कप्‍तान संतकबीरनगर रहा। यहां 11 महीने सेवाएं देने के बाद वह बाराबंकी महाराजगंज, हरदोई, जालौन, सहारनपुर, सीतापुर, बुलंदशहर, नोएडा और कानपुर में बतौर SP और SSP तैनात रहे। अब बतौर एसटीएफ एडीजी भी वो अपनी जिम्मेदारी बखूभी निभा रहे हैं। अब इसके साथ-साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर आ गई है।

 

Image

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *