पीलीभीत जनपद के तराई क्षेत्र में संवेदनशील माने जाने वाले पूरनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी को शुक्रवार देर रात तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आदेश जारी करते हुए उनके स्थान पर यातायात निरीक्षक सत्येंद्र कुमार को पूरनपुर थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी को हटाने की वजह उनकी कार्यशैली और आम जन से व्यवहार को बताया जा रहा है।
इसलिए हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, पूरनपुर थाने पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते थे, लेकिन त्यागी का व्यवहार उनसे संतोषजनक नहीं था। इस संबंध में एसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एसपी अभिषेक यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की, जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।
हालांकि, इंस्पेक्टर नरेश कुमार त्यागी का पुलिसिंग करियर अब तक काफी सराहनीय रहा है। बीते वर्ष 23 दिसंबर को हरदोई ब्रांच नहर पुल के पास खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान उन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई थी। इससे पहले वे सदर कोतवाली और बीसलपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं और तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों में उनकी गिनती होती रही है।
एसएसपी ने दिया ये संदेश
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने स्पष्ट कहा है कि थाना व चौकियों पर फरियाद लेकर आने वाले पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार अनिवार्य है। इसमें लापरवाही करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। सभी थाना प्रभारियों को जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश भी जारी किया गया है।