यूपी के मऊ जिले में अब सिपाहियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मऊ जिले में अब शासन से स्वीकृति के बाद कोपागंज थाने के निकट लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की बजट से चार मंजिला पुलिस की बैरक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ये बैरक पुरुष और महिला सिपाहियों के लिए बनवाए जा रहे हैं। इन बैरकों को बनाने की शुरुआत हो गई है, जल्द ही इनकी नींव रखी जाएगी।
बड़ी मुश्किल से हो रहा था गुजारा
जानकारी के मुताबिक, मऊ के कोपागंज थाने में सिपाहियों के आवास जरूरत के हिसाब से काफी कम हैं। इसके चलते थाने में तैनात सिपाहियों को आवास के अभाव में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जैसे-तैसे सिपाही आस-पास किराए का कमरा लेकर अपनी आवासीय जरूरतें पूरी करते हैं।
ऐसे में पुलिस कर्मियों की ओर से लंबे अर्से से बैरक निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही थी। शासन से स्वीकृति के बाद कोपागंज थाने के निकट लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की बजट से चार मंजिला पुलिस की बैरक का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
बड़ी परेशानी होगी दूर
शासन की स्वीकृति मिलने के बाद इसी सप्ताह बैरक निर्माण के लिए थाने के पास की मस्जिद के पीछे जेसीबी से मिट्टी की खोदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। खोदाई के बाद बैरक निर्माण की नींव तैयार की जाएगी। हर फ्लोर पर बैरक में किचन, बाथरूम और शौचालय की सुविधा होगी।
इसके अलावा चार मंजिला बैरक में हवादार खिड़कियां व बालकनी की भी सुविधा व हॉल आदि होंगे। महिला-पुरुष सिपाहियों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एक बड़ी असुविधा दूर हो जाएगी।