उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। सूरज जैसे सिर पर आकर तप रहा हो और ऐसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़क पर पूरे दिन डटे रहते हैं। उनकी इस चुनौतियों भरी ड्यूटी को थोड़ा आसान बनाने के लिए गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने एक नवाचार किया है। जिले में अब पुलिसकर्मियों को ऐसे हेलमेट मिल रहे हैं, जो सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि ठंडी हवा भी देते हैं।
पुलिस उपायुक्त (यातायात) लाखन सिंह यादव ने जानकारी दी कि 100 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बैटरी चालित फैन वाले विशेष हेलमेट दिए गए हैं। ये हेलमेट गर्मी में सिर को ठंडा रखते हैं, जिससे लू और हीटस्ट्रोक का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।
इन हेलमेट्स की खासियत:
* हेलमेट में मिनी फैन और टेम्परेचर कंट्रोल डिवाइस लगी होती है
* साथ में पानी की बोतल, सेफ्टी गॉगल्स और छाता भी दिया गया है
* हेलमेट की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 8–10 घंटे तक चलती है
* वजन सिर्फ 200-250 ग्राम, जिससे पहनने में कोई दिक्कत नहीं
* खास शील्ड आंखों को तेज धूप से भी बचाता है
* सिर का तापमान 10 से 15 डिग्री तक कम करने में सक्षम
लखनऊ और गाजियाबाद के बाद अब नोएडा की बारी
इससे पहले लखनऊ, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई जिलों में भी ऐसे हाईटेक हेलमेट ट्रैफिक पुलिस को दिए जा चुके हैं। अब नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की पहल पर यहां भी इनका वितरण शुरू हो गया है।
फिलहाल 100 हेलमेट दिए गए हैं, लेकिन पुलिस विभाग की योजना है कि आने वाले दिनों में और अधिक पुलिसकर्मियों को यह सुविधा दी जाएगी।