गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने पुलिसिंग को तकनीक से जोड़ते हुए सोमवार को एक अहम पहल की। सेक्टर-63 में बने नए थाना परिसर, आवासीय भवन और जिले के पहले डिजिटल ई-मालखाने का उद्घाटन पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने किया। इस नई शुरुआत को नागरिक सुविधाओं और स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है।
ई-मालखाने से जांच को मिलेगी रफ्तार
नए थाने की सबसे खास बात इसका “ई-मालखाना” है, जहां केस से जुड़े सामानों का रिकॉर्ड अब क्यूआर कोड के ज़रिए डिजिटल तरीके से संजोया जाएगा। बारकोड स्कैनिंग सिस्टम और टैबलेट डिवाइस की मदद से पुलिसकर्मी साक्ष्यों की स्थिति, लोकेशन और विवरण तुरंत जांच सकते हैं। इससे न केवल केस की जांच तेज़ होगी, बल्कि रिकॉर्डिंग और स्टोरेज की पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए इस परिसर को मॉडल थाना के रूप में विकसित किया गया है। भवन में महिला हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष, साइबर सेल, सीसीटीएनएस रूम, हवालात, रेस्ट रूम और ग्रीन एनर्जी आधारित व्यवस्थाएं शामिल हैं। यह थाना पूरी तरह से पेपरलेस कार्यप्रणाली और हाई-स्पीड इंटरनेट से लैस है।
इस परियोजना में पुलिसकर्मियों के लिए रिहायशी सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं। परिसर में मेस, आउटडोर एक्टिविटी स्पेस और मानसिक तनाव को कम करने वाले वातावरण की व्यवस्था की गई है। महिला पुलिसकर्मियों व शिकायतकर्ताओं के लिए 24×7 महिला हेल्प डेस्क की भी स्थापना की गई है, जो महिला सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने थाना परिसर में पौधरोपण कर हरित पर्यावरण और सतत विकास का संदेश दिया। इसके साथ ही ग्राम प्रहरियों को उनके सहयोग के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें उपयोगी किट भी प्रदान की गईं।
ये अफसर रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद, डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी, ट्रैफिक डीसीपी लखन सिंह यादव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।