उत्तर प्रदेश के हजारों युवाओं को जल्द ही रोजगार का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। होमगार्ड विभाग में 44 हजार से अधिक खाली पदों को भरने के लिए सरकार ने प्रक्रिया तेज कर दी है। संभावना है कि जुलाई के अंत तक आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
किए जा रहे बदलाव
इस बार चयन प्रक्रिया में कई अहम बदलाव किए जा रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, भर्ती जिला स्तर के बजाय राज्य स्तर पर कराई जाएगी ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे। पहले की तरह दो चरणों में नहीं, बल्कि एक ही चरण में लिखित और शारीरिक परीक्षा कराए जाने की योजना है।
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल तय की गई है। वहीं, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच रखी जाएगी। इसके अलावा शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी संशोधन की तैयारी है। दौड़ की दूरी को 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 2.5 किलोमीटर करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश में कुल एक लाख अठारह हजार से अधिक पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में केवल लगभग 74 हजार होमगार्ड तैनात हैं। शेष 44 हजार रिक्तियों को इसी प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा।
35 लाख का बीमा
सेवा के दौरान यदि किसी होमगार्ड की मृत्यु होती है तो उसके परिजनों को 35 लाख रुपये तक का बीमा लाभ दिया जाएगा। सरकार को भरोसा है कि यह प्रावधान अधिक युवाओं को सेवा से जोड़ने में मददगार साबित होगा।