और इसी के साथ आईपीएस रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी बन गईं हैं। 31 दिसंबर 2023 को IPS रजनीश सेठ के रिटायर्ड होने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने रश्मि शुक्ला को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया। आईपीएस रश्मि शुक्ला की छवि महाराष्ट्र में एक्टिव लेडी ऑफिसर के तौर पर है। खबरों की मानें तो उन्हें देवेंद्र फडणवीस की काफी करीबी मानी जाती है। इनके कार्यकाल में इनके ऊपर कई आरोप भी लगे हैं, जिनका खंडन भी हो चुका है।
यहां रहीं हैं तैनात
जानकारी के मुताबिक, अगर इनके कार्यकाल की बात करें तो 1988 बैच की IPS ऑफिसर रश्मि शुक्ला मार्च 2023 में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की DG चुनी गई थीं। इससे पहले वे पुणे पुलिस कमिश्नर, महाराष्ट्र में खुफिया विभाग की चीफ रह चुकी हैं। अब उन्हें महाराष्ट्र का डीजीपी बनाया गया है। इससे पहले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रजनीश सेठ महाराष्ट्र के डीजीपी थे, जो 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए। उनकी सेवा सेवानिवृति के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर को महाराष्ट्र के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
इन मामलों में सामने आया था नाम
बात करें रश्मि शुक्ला के कार्यकाल की तो IPS शुक्ला को बीजेपी सरकार के करीबी के तौर पर देखा जाता था, इसलिए साल 2019 में महाविकास अघाड़ी (MVA) की सरकार आने के बाद उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। इसके साथ ही रश्मि शुक्ला का नाम फोन टैपिंग कैस में आ चुका है। उन पर आरोप था कि उन्होंने 2015 से 2019 के बीच शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं के फोन टैप कराए। इस मामले में उनके खिलाफ 2021 और 2022 में में दो FIR दर्ज कराई गई थीं। हालांकि इन दोनों केसों को खारिज कर दिया गया था।