राजधानी लखनऊ में थाने के सीयूजी नंबर से मांगे जा रहे पैसे, मामला खुला तो हैरान हो गयी UP POLICE

Share This

 

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज थाना प्रभारी समेत थाने के दो सीयूजी नंबर हैक कर साइबर ठग लोगों से पैसे मांग रहे हैं। लोगों को कॉल कर आरोपी उनके नाम पार्सल में नशीला पदार्थ मिलने या फर्जी आधार कार्ड बनवाने पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं। एक व्यक्ति द्वारा पलटकर उसी सीयूजी नंबर पर कॉल करने के बाद साइबर ठगी की कोशिश उजागर हुई। इसके बाद कई लोगों ने हजरतगंज थाना पुलिस को इसी तरह की कॉल आने की सूचना दी। जीडी कार्यालय में तैनात हृदय मोहन की तहरीर पर हजरतगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। साइबर सेल मामले की जांच में लगी है।

फर्जी आईडी कार्ड बनवाने की धमकी

शिकायतकर्ता ने बताया कि एक सप्ताह से साइबर ठग अलग-अलग लोगों को हजरतगंज थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर से हैक कॉल कर रहे थे। आरोपी एक व्यक्ति के नाम पार्सल में मादक पदार्थ मिलने, दूसरे व्यक्ति को फर्जी आईडी कार्ड बनवाने की धमकी देकर मुकदमा दर्ज होने की धमकी दी। इसी तरह डरा-धमकाकर आरोपी ने उक्त लोगों से उनके खातों की निजी जानकारी हासिल करने की कोशिश की। आरोपी ने लोगों को मुकदमे से बचाने के लिए पैसे की डिमांड शुरू कर दी। एक व्यक्ति द्वारा उसी नंबर पर पलटकर कॉल करने के बाद उसकी बात असली सीयूजी नंबर पर हजरतगंज इंस्पेक्टर से हुई। पूरा मामला सुनकर इंस्पेक्टर ने बताया कि उनकी तरफ से इस तरह की कोई कॉल नहीं की गई है। ना थाने में कोई ऐसा मामला आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *