कानपुर: बिना नंबर की गाड़ी दौड़ा रही युवती को रोकना दारोगा को पड़ा भारी, बीच सड़क चौकी प्रभारी पर उठाया हाथ, केस दर्ज

Share This

 

एक समय था, जब पुलिस के नाम से लोग डरते थे, लेकिन आज के समय में वो लोग भी पुलिस पर हमलावर होने लगे हैं, जो गलती कर रहे हैं। मामला कानपुर जिले का है, जहां एक युवती सिर्फ इसलिए चौकी प्रभारी पर हमलावर हो गई, क्योंकि बिना नंबर की गाड़ी दौड़ाने पर दारोगा ने उसे रोक दिया। बस फिर क्या था, दारोगा को युवती ने कई थप्पड़ लगा दिए। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को ऐसा ही एक वाकिया गंगा बैराज पर देखने को मिला जब बिना नंबर की स्कूटी लेकर जा रही युवती रोकने वाले चौकी प्रभारी गंगा बैराज पवन कुमार पर हमलावर हो गई। यह पूरा घटनाक्रम किसी प्रत्यक्षदर्शी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया और इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इस मामले की जानकारी देते हुए कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि गंगा बैराज चौकी प्रभारी पवन कुमार ने तेज रफ्तार में स्कूटी दौड़ा रही एक युवती को गंगा बैराज के पास रोका। इसी के बाद युवती काफी भड़क गई। गुस्साई युवती ने चौकी प्रभारी से अभद्रता शुरू कर दी। जब चौकी प्रभारी ने उसे डांटने की कोशिश की तो युवती ने उन पर हाथ उठा दिया। खास बात थी, कि युवती की अभद्रता के बाद भी दारोगा ने कुछ रिएक्ट नहीं किया। इसके बाद आनन फानन अज्ञात युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *