उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जनपद के सराय अकिल व एसओजी पुलिस टीम ने सोमवार की सुबह एक बदमाश को मुठभेड़ (Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वही बदमाश है, जिसने एक सप्ताह पहले सिपाही अवनीश दुबे (Constable Awanish Dubey) को वाहन रोके जाने की कोशिश में कुचल कर मार दिया था। अब पुलिस बदमाश के आपराधिक कुंडली खंगाल रही है।
मुखबिर से मिली थी बदमाश की सूचना
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप टीम को मुखबिर ने पुरखास व युसुफपुर गान के वीराने में बदमाश के छिपे होने की सूचना मिली। एसओजी व सराय अकिल थाना पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए सुबह करीब 6 बजे घेराबंदी शुरू की। हालांकि, बदमाशों को पुलिस के आसपास होने की भनक लग गई।
दमाश के आपराधिक इतिहास की तलाश
इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। ऐसे में जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम राजेश केसरवानी पुत्र रामकृष्ण केसरवानी निवासी शंकरगढ़ प्रयागराज बताया है। बदमाश के आपराधिक इतिहास के संबंध में प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया गया है। जनपद पुलिस भी बदमाश के आपराधिक इतिहास की तलाश कर रही है। बदमाश के बारे मे मऊ चित्रकूट मे चोरी के वारदात को अंजाम देने क केस दर्ज है। शेष अन्य इतिहास की खोजबीन कराई जा रही है।
बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस बरामद
एसपी बृजेश श्रीवास्तव के मुताबिक, बदमाश से सिपाही अवनीश दुबे हत्याकांड के संबंध मे पूछताछ कराई जा रही है। प्राथमिक स्तर पर बताया गया कि बदमाश क्षेत्र से बकरा चोरी कर बुलेरो कार से भाग रहे थे, जिन्हें पकड़ने की कोशिश मे कार से बदमाश राजेश केसरवानी ने सिपाही को टक्कर कार कर मौत के घाट उतार दिया। शेष अन्य बदमाश एवं घटना मे प्रयुक्त कार को बदमाश की निशानदेही पर बरामद किया जाएगा। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुये हैं।