जालौन: सिपाही ने काटा चालान तो भड़क गए ABVP के कार्यकर्ता, जमकर की बदसलूकी

Share This

 

यूपी पुलिस के जवान जब सही से ड्यूटी नहीं करते हैं, तो उन्हें विभाग की तरफ से सजा मिलती है, और जब वो ईमानदारी के साथ अपना काम करते हैं, तो कुछ दंबग लोग उनपर धौंस जमाते हैं। मामला जालौन जिले का है, जहां एक सिपाही ने जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का चालान काटा तो उन्होंने सिपाही के साथ बदलसलूकी शुरू कर दी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वाहनों की चैकिंग के दौरान की बदसलूकी

जानकारी के मुताबिक, जालौन जिले के उरई में कालपी बस स्टैंड के पास ट्रैफिक पुलिस के सिपाही विनोद कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी और वह वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ कार्यकर्ता बाइकों से निकले। ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले बाइक पर सवार एबीवीपी के कार्यकर्ताओं की बाइक की फोटो खींच ली जिसे देख एबीवीपी के कार्यकर्ता ट्रैफिक सिपाही विनोद के पास जा पहुंचे और फोटो डिलीट करने के लिए कहने लगे जिस पर ट्रैफिक जवान ने कानून के बारे में अवगत कराया। बस फिर क्या था, सभी युवकों ने सिपाही के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।

सिपाही के साथ की बदसलूकी

ऐसे में बड़ी मुश्किल से सिपाही ने अपना बचाव करने का प्रयास किया मगर कार्यकर्ता बदतमीजी पर उतारू रहे जिसे देखकर वहां तैनात अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे। जिन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अलग किया। इस दौरान लोगों ने घटना को देखते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस की टीमें आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *