मेरठ में ड्यूटी के प्रति लापरवाही की एक और शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। जिले की पुलिस जहां एक ओर अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के लिए 24 घंटे सक्रिय रहने का दावा करती है, वहीं कुछ कर्मियों की लापरवाही पूरी व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर देती है। ताजा मामला किठौर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पीआरवी ड्यूटी में तैनात एक सिपाही और होमगार्ड ड्यूटी छोड़कर गाड़ी समेत गहरी नींद में सोते पकड़े गए।
ये है मामला
यह घटना रविवार देर रात की है। एसएसपी डॉ. विपिन टाडा को लगातार यह शिकायतें मिल रही थीं कि किठौर थाना क्षेत्र में पीआरवी से जुड़े कुछ कर्मी रात में गश्त करने की बजाय सुनसान स्थानों पर गाड़ी खड़ी कर आराम फरमाते हैं।
इन्हीं शिकायतों की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी ने खुद पड़ताल कराई। रविवार रात की निगरानी में यह पुष्टि हो गई कि किठौर थाने की पीआरवी पर तैनात सिपाही पंकज कुमार और होमगार्ड उम्मेद गाड़ी को बिजलीघर परिसर में खड़ा कर गहरी नींद में सो रहे थे।
ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही पर एसएसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
दिया संदेश
एसएसपी डॉ. टाडा ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले हर कर्मी के खिलाफ इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी।