कांवड़ यात्रा के दौरान वेस्टर्न यूपी में डीजे कांवड़ के नाम पर फैलने वाली अराजकता पर अब पुलिस सख्त हो गई है। मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक और पुण्य कमाने की परंपरा है, इसे अनुशासनहीनता और अशांति का माध्यम नहीं बनने दिया जाएगा। इस बार यात्रा से पहले ही डीजे से जुड़ी कई सख्त गाइडलाइंस जारी की गई हैं।
एसपी सिटी ने कहा ये
एसपी सिटी के अनुसार, सबसे पहले यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी डीजे पर ऐसे गीत न बजें जो धर्म या जाति विशेष की प्रशंसा करते हों। ऐसा कोई भी प्रयास सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाला माना जाएगा और उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही, जो लोग डीजे संचालकों पर ऐसे गाने बजाने का दबाव बनाएंगे, उनके खिलाफ भी पुलिस एक्शन लेगी।
कांवड़ में लगाए जाने वाले डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई को भी नियंत्रित किया गया है। अब कोई भी डीजे कांवड़ 14 फीट से अधिक चौड़ी और 12 फीट से अधिक ऊंची नहीं हो सकती। इससे बड़ी कांवड़ को सड़कों पर अनुमति नहीं दी जाएगी।
नहीं होगी डीजे वार
एक और अहम निर्देश यह है कि डीजे वॉर यानी एक-दूसरे से तेज आवाज में मुकाबला करने की मनाही होगी। अगर किसी भी समूह ने ऐसी प्रतियोगिता करने की कोशिश की, तो उनका डीजे जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा सकता है।