गोंडा पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: दो थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, चौकियों से लेकर थानों तक नए प्रभारी तैनात

Share This

गोंडा जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सख्त तेवर दिखाते हुए पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। जिले के दो थानों के प्रभारी निरीक्षकों को लाइन हाजिर कर दिया गया है, वहीं कई दरोगाओं और इंस्पेक्टरों की तैनाती में भी बदलाव हुआ है। यह फेरबदल न सिर्फ थानों बल्कि चौकियों तक में किया गया है, जिससे पूरे जिले की पुलिस व्यवस्था में हलचल मच गई है।

लाइन हाजिर हुए दो थाना प्रभारी

इटियाथोक थाने के प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडे और परसपुर थाने के प्रभारी हेमंत कुमार को उनके कर्तव्यों में लापरवाही पाए जाने पर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इनकी जगह न्यायालय सुरक्षा में तैनात निरीक्षक शरदेंदु कुमार पांडे को परसपुर और पुलिस लाइन से सब इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल राय को इटियाथोक का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक गजेंद्र पांडे को देहात कोतवाली से हटाकर धानेपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है। बालपुर चौकी (करनैलगंज) के प्रभारी दुर्ग विजय सिंह को कौड़िया और ढेमवाघाट (नवाबगंज) के प्रभारी उत्कर्ष पांडे को बालपुर चौकी भेजा गया है।

फेरबदल की लंबी फेहरिस्त

कौड़िया थाना क्षेत्र की दुबहा बाजार चौकी का नेतृत्व अब अजय कुमार सिंह संभालेंगे, जो पुलिस लाइन से लाए गए हैं। तिवारी बाजार चौकी के प्रभारी आलोक कुमार राय को वजीरगंज थाने के अंतर्गत डुमरियाडीह चौकी भेजा गया है।

डुमरियाडीह चौकी से हटाए गए बृजेश कुमार चौबे अब ढेमवाघाट चौकी की कमान संभालेंगे। वहीं कटरा बाजार की धोबहाराय चौकी के प्रभारी अखिलेश कुमार राही को कोतवाली नगर की तिवारी बाजार चौकी सौंप दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *