उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत जवानों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने स्पष्ट किया है कि अब प्रत्येक पुलिसकर्मी को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। यह निर्णय हाल ही में बड़ी संख्या में सिपाहियों की भर्ती और ट्रेनिंग शुरू होने के बाद लिया गया है, जिससे पुलिस बल की उपलब्धता में सुधार हुआ है। अब तक पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे थे, जिससे न केवल उनका मनोबल प्रभावित हो रहा था, बल्कि वेलफेयर योजनाएं भी ठप पड़ी थीं।
डीजीपी ने कहा ये
वाराणसी से लौटते समय डीजीपी राजीव कृष्ण ने सुल्तानपुर में अमहट स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और वहां अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बल की संख्या बढ़ने से अब पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का आराम मिल सकेगा, जिससे वे न केवल तरोताजा होकर बेहतर कार्य कर सकेंगे, बल्कि परिवार के साथ समय बिताकर मानसिक संतुलन भी बना सकेंगे।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि साप्ताहिक अवकाश व्यवस्था लागू होने से कार्यक्षमता में इजाफा होगा और अपराध नियंत्रण के प्रयासों में भी मजबूती आएगी।
पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश
इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा की और प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद करते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की सलाह दी। डीजीपी ने साफ निर्देश दिए कि महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम पर कार्रवाई और जनसुनवाई की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए।
साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू करने का यह निर्णय यूपी पुलिस के वेलफेयर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे पुलिसकर्मी अब और बेहतर ऊर्जा के साथ जनता की सेवा में जुट सकेंगे।