मेरठ में चल रहे नौचंदी मेले में ड्यूटी कर रहीं महिला पुलिसकर्मियों के साथ शर्मनाक हरकत का मामला सामने आया है। एक युवक ने मेला परिसर में तैनात महिला पुलिसकर्मियों और कुछ अन्य महिलाओं की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणियों के साथ पोस्ट कर दी। यह वीडियो स्नैपचैट पर वायरल हो गया, जिसके बाद समाजिक संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
ये है मामला
पुलिस जांच में सामने आया कि इस शर्मनाक हरकत के पीछे आदिल नामक युवक है, जो एक छात्र बताया जा रहा है। वीडियो में उसके साथ दो अन्य युवक भी नजर आए, जिनकी पहचान अमन और समीर के रूप में हुई है। दोनों मेरठ की ज़ाकिर कॉलोनी, गली नंबर 15 के निवासी हैं। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आदिल अभी फरार है।
तीनों युवकों ने महिला पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान न सिर्फ गंदे कमेंट किए, बल्कि आम महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाया। इस घटना पर भाजपा और हिंदू संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और गिरफ्तारी की मांग की।
दो गिरफ्तार
पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया और मुख्य आरोपी की तलाश के लिए खुफिया टीमों को सक्रिय किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला सम्मान से जुड़ी इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।