बरेली जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बीते दो दिनों में पुलिस महकमे में अहम फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत चार थाना प्रभारियों की जिम्मेदारी बदली गई है, वहीं एक अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
इनको मिला तबादला
एसएसपी द्वारा गुरुवार को की गई कार्रवाई में नबावगंज थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर राहुल सिंह को लाइन भेज दिया गया। उनकी जगह सुभाषनगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार को नबावगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके बाद शुक्रवार को जारी हुई दूसरी सूची में क्योलड़िया थाने के प्रभारी जितेंद्र सिंह को सुभाषनगर थाना सौंपा गया। वहीं, हाफिजगंज में क्राइम इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत राजबली सिंह को क्योलड़िया थाने की कमान दी गई है।
एसएसपी ने कहा ये
इस फेरबदल के पीछे एसएसपी कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह निर्णय क्षेत्रीय कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने, रिक्त पदों को भरने और जनहित को ध्यान में रखकर लिया गया है। अधिकारी अब अपने-अपने नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने में जुट गए हैं।