मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ ने फिर साबित कर दिया कि यूपी पुलिस ऑपरेशन मोड में है। गौकशी के कई मामलों में फरार चल रहा 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी आबिद आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
छीनी दारोगा की पिस्टल
पुलिस के अनुसार, आबिद को हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर मेरठ लाया गया था। उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत कर पुलिस की गाड़ी रुकवाई। इसी दौरान उसने चुपके से एक दरोगा की सरकारी पिस्टल हथिया ली और भागने का प्रयास करने लगा।
घटना के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल हरकत में आकर उसे घेर लिया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आबिद के पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे कस्टडी में लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।
25 हजार का इनामी
एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि आबिद के खिलाफ मेरठ समेत कई जिलों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और उस पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित था। मौके से पुलिस ने पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं।