लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर हाल ही में चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि एक पुलिस इंस्पेक्टर ने सरेराह लेफ्टिनेंट कर्नल को जानबूझकर कार से टक्कर मारी और फिर उनसे हाथापाई की। पीड़ित के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है। हालांकि घटना के चार दिन बाद भी आरोपित इंस्पेक्टर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अचानक गाड़ी ने मारी टक्कर
घटना के अनुसार, हरदोई जिले के रहने वाले आनंद प्रकाश, जो एनसीसी में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं, अपने परिवार के साथ राजधानी से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने तेलीबाग चौराहे पर अचानक उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो कार सवार ने पहले मारपीट की और फिर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
इस हमले की शिकायत उनके भाई ने पीजीआई थाने में दर्ज कराई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे पता चला कि हमलावर व्यक्ति कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि पुलिस विभाग में तैनात एक इंस्पेक्टर है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी की पहचान विनय कुमार नामक अधिकारी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में लखनऊ में तैनात है।
हो रही है जांच
हालांकि, पुलिस अधिकारी अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि आरोपी कहां तैनात है। वहीं, उच्चाधिकारियों ने अब तक आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, लेकिन मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। कर्नल को निशाना बनाए जाने की यह घटना अब पूरे पुलिस महकमे के लिए सवाल बन गई है।