Kanpur: सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने वाला सलमान गिरफ्तार, अब होगी कार्रवाई

Share This

कानपुर में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही को रौंद डाला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह सनसनीखेज घटना तब हुई जब ट्रैफिक सिपाही धर्मेंद्र सिंह रोड पर यातायात नियंत्रण की ड्यूटी पर थे। ट्रैक्टर तेज गति से आता दिखाई दिया, जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने रुकने का इशारा किया। मगर चालक सलमान ने संकेत को नजरअंदाज कर दिया और ट्रैक्टर नहीं रोका।

आरोपी ने किया था भागने का प्रयास

सिपाही धर्मेंद्र सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए ट्रैक्टर के सामने आकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन सलमान ने ब्रेक लगाने की बजाय ट्रैक्टर सीधे सिपाही पर चढ़ा दिया। भीषण टक्कर के बाद सिपाही सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन पीछे से एक अन्य सिपाही ने बाइक से पीछा कर उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया।

घायल धर्मेंद्र सिंह को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हो रही जांच

चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी या फिर वह ब्रेक न लगा पाने की स्थिति में था, इस पर अभी स्पष्टता नहीं है। पुलिस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। घटना के बाद से पुलिस महकमे में आक्रोश है। आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हालचाल जाना और कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *