उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शनिवार को हुई जरी कारीगर अरशद अली की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आमिर को पुलिस ने पीलीभीत बाईपास पर घेराबंदी के बाद दबोचा। मुठभेड़ में आमिर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हत्या के बाद से था फरार
घटना बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की है। कांकरटोला मोहल्ले में रहने वाले 38 वर्षीय अरशद अली उर्फ गुड्डू शनिवार को अपनी भाभी के इलाज के लिए खून का इंतजाम करने घर से निकले थे।
इसी दौरान मोहल्ले के ही आमिर और उसके बेटे फरमान ने अरशद को रास्ते में रोक लिया और अपने घर के सामने खींच ले गए। वहीं छुरी से ताबड़तोड़ वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन अरशद को तत्काल अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को वजह बताया गया है। मृतक के पिता ने आमिर और फरमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि अंजुमन चुनाव को लेकर चली आ रही दुश्मनी के चलते दोनों ने मिलकर बेटे की हत्या की।
मुखबिर ने दी सूचना
पुलिस को देर रात सूचना मिली कि आमिर पीलीभीत बाईपास पर वारदात में प्रयुक्त छुरी को ठिकाने लगाने गया है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तो आमिर ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और वह पकड़ा गया। उसके पास से तमंचा, कारतूस और हत्या में इस्तेमाल छुरी भी बरामद हुई है। फरमान की तलाश अब भी जारी है।