बाराबंकी में चालान कटने पर भड़का वकील, CO को सुनाई खरी-खोटी, Video वायरल

Share This

 

बाराबंकी में एक वकील और पुलिस अधिकारी के बीच हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना उस समय हुई जब वकील का वाहन पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान के लिए रोका गया। वकील ने इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताई और मौके पर मौजूद सीओ को जमकर खरी-खोटी सुनाई। वकील और सीओ के बीच हुई बहस का वीडियो किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। आइए आपको भी पूरा मामला बताते हैं।

चालान कटने से भड़के वकील

जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी में तैनात सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी अपनी टीम के साथ धनोखर चौराहे से घंटाघर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक का चालान काट दिया। चालान काटने पर एक वकील नाराज हो गए। वकील ने भड़कते हुए सीओ और पुलिस पर अनुचित कार्रवाई का आरोप लगाया। वकील ने मौके पर सीओ से तीखे शब्दों में बहस की, जिसमें उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को अनुचित बताया। वो सीओ से ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि चालान तो नहीं कटेगा।

पुलिस ने कहा ये

वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस पर पुलिस का कहना है कि वकील का वाहन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था, इसलिए चालान काटा गया। सीओ स्पष्ट किया कि किसी के साथ पक्षपात नहीं किया गया और नियमों के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *