JHANSI POLICE सिखाएगी विद्यार्थियों को थानों में कैसे होता है काम

Share This

कभी एक जमाना था जब पुलिस के नाम से लोग दूर भागते थे. लेकिन, अब पुलिस खुद लोगों को बता रही है कि वह कैसे काम करती है. जी हां, उत्तर प्रदेश में झाँसी पुलिस ने एक नई मुहिम शुरू की है जिसके तहत युवाओं को पुलिस की काम करने के तरीके के बारे में बताया जाएगा. ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के वॉलंटियर्स को पुलिस मॉड्यूल के बारे में सिखाया जाएगा.

पुलिस काम कैसे करती है

स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरेंशियल लर्निंग (एसपीसीएल) के तहत चयनित युवाओं को 120 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी. झांसी में भी 44 युवाओं को इस ट्रेनिंग के लिए चुना गया है. इन्हें अलग अलग 9 थानों में भेजा जायेगा जहां थानाध्यक्ष और मेंटर्स युवाओं को बताएंगे कि पुलिस काम कैसे करती है. एफआईआर कैसे दर्ज होती है. भीड़ को कैसे कंट्रोल किया जाता है. इसके साथ ही पुलिस विभाग में काम करने वाले लोगों की लाइफस्टाइल के बारे में भी युवाओं को बताया जाएगा.

युवाओं में संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस कोर्स के तहत थाने में अलग अलग प्रकार के काम कैसे किए जाते हैं इसके बारे में युवाओं को बताया जाएगा. इसके साथ ही युवाओं में संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए उन्हें अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम जैसी जगहों पर भी ले जाया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य यह है कि जिन वॉलिंटियर्स को इस योजना के लिए चुना गया है वह एक अच्छे और जागरूक नागरिक बने. वह समाज में जब जाए तो लोगों की मदद कर सके और पुलिस विभाग के बारे में उन्हें भी जानकारी दे सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *