IPS स्वप्निल ममगाईं को BSF में बड़ी जिम्मेदारी, बने नए DIG

Share This

उत्तर प्रदेश कैडर के 2011 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी स्वप्निल ममगाईं को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) में उप महानिरीक्षक (DIG) पद पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति आधार पर की गई है, जो कि अधिकतम पांच वर्षों की अवधि के लिए होगी या जब तक अगले आदेश जारी न हो जाएं।

कहां हैं तैनात

वर्तमान में स्वप्निल ममगाईं पीएसी मेरठ सेक्टर में डीआईजी के पद पर तैनात हैं। कुछ समय पहले ही वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र घोषित किए गए थे। उनके अनुभव, कार्यकुशलता और अब तक के सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें सीमा सुरक्षा बल जैसे अहम केंद्रीय बल में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

20250612 100714

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को औपचारिक पत्र भेजा है, जिसमें ममगाईं को शीघ्र कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया गया है, ताकि वे अपनी नई जिम्मेदारी समय से संभाल सकें। पत्र में कहा गया है कि उन्हें वर्तमान पदभार से मुक्त कर बीएसएफ में योगदान करने की अनुमति दी जाए।

कई अभियानों को दिया अंजाम

स्वप्निल ममगाईं का अब तक का करियर अनुशासन, प्रभावी नेतृत्व और संवेदनशील पुलिसिंग के लिए जाना गया है। मेरठ, मुरादाबाद और अन्य जोन में उनकी तैनातियों के दौरान उन्होंने कई अहम अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। उनकी इस नई तैनाती को यूपी पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच सहयोग के एक सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *