उत्तर प्रदेश में कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा के नए महानिदेशक (डीजी) के रूप में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पीसी मीणा ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कार्यभार संभालते ही विभागीय अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की, जिसमें प्रशासनिक प्राथमिकताओं, सुधारात्मक नीतियों और कार्यसंस्कृति को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
कौन हैं पीसी मीणा
पीसी मीणा 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और मूलतः राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। वह लंबे समय से उत्तर प्रदेश में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं और उनकी पहचान एक सुलझे हुए, ईमानदार और कार्यकुशल अधिकारी के रूप में होती रही है। इसी छवि के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें कारागार विभाग की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
पदभार संभालने के बाद बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह भी संदेश दिया कि विभाग में किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सुधार के हर प्रयास को सकारात्मक समर्थन मिलेगा। उनके नेतृत्व में अब कारागार विभाग की कार्यशैली में नए बदलावों की उम्मीद की जा रही है।
क्यों मिला ये पद
गौरतलब है कि इससे पहले इस पद पर पीवी रामा शास्त्री तैनात थे, जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद कारागार महानिदेशक का पद रिक्त था, जिसे अब पीसी मीणा ने संभाल लिया है। पदभार संभालते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि जेल सुधार, पारदर्शिता और जेलों में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।