उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती प्रक्रिया के सफल समापन के बाद अब चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और चयनित अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पुलिस विभाग ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है, जो जून के दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है।
यहां होगा कार्यक्रम
कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम या वृंदावन क्षेत्र के डिफेंस एक्सपो मैदान में किया जा सकता है। फिलहाल चयनित 60,244 अभ्यर्थी अपने-अपने आवंटित जिलों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें 48,196 पुरुष और 12,048 महिलाएं शामिल हैं।
डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों और जिलों के कप्तानों को निर्देशित किया है कि तीन जून तक चयनित अभ्यर्थियों की प्रशिक्षण संबंधी सभी दस्तावेज अपने गृह जिलों से प्रशिक्षण जिलों को भेज दिए जाएं ताकि प्रक्रिया में कोई विलंब न हो।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार, समारोह में शामिल होने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को सफेद शर्ट, खाकी पैंट और काले जूते पहनने होंगे, वहीं महिला अभ्यर्थियों से बिना प्रिंट वाले सलवार-सूट या साड़ी पहनने को कहा गया है। सभी चयनितों को कार्यक्रम स्थल तक लाने-ले जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था संबंधित जिलों द्वारा की जाएगी, जबकि लखनऊ में ठहरने की व्यवस्था पुलिस कमिश्नर की निगरानी में सुनिश्चित की जाएगी।
रद्द होने के बाद दोबारा हुई थी परीक्षा
ज्ञात हो कि यह परीक्षा पहले वर्ष 2023 में आयोजित हुई थी, लेकिन प्रश्नपत्र लीक हो जाने के कारण उसे रद्द करना पड़ा था। इसके बाद परीक्षा दोबारा कराई गई, जिसके बाद यह सफल नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हुई है।