लंबे इंतजार के बाद अब IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर और IPS मंजिल सैनी केंद्र की प्रतिनियुक्ति से वापस यूपी कैडर की तरफ लौट आए हैं। आज इन दोनों ने केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से UP कैडर मे वापसी की है। दरअसल, यूपी के ये दोनों अफसर ही केंद्र में तैनात थे, लेकिन अब लोकसभा चुनाव के पहले दोनों अफसरों को वापस बुला लिया गया है। दोनों ही अफसरों ने प्रदेश सरकार को काफी उम्मीदें हैं, कि वो तैनाती के बाद कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम करेंगे।
कौन हैं मंजिल सैनी
सबसे पहले बात करें आईपीएस मंजिल सैनी की तो उत्तर प्रदेश की आईपीएस मंजिल सैनी को लेडी सिंघम के तौर पर जाना जाता है। मंजिल सैनी साल 2005 बैच की आईपीएस अफसर हैं। वो लखनऊ, गाजियाबाद, मथुरा और रामपुर की एसएसपी रही है, जहां उन्होंने शानदार काम किया। लखनऊ के एसएसपी का पद संभालने वाली वो पहली महिला अफसर रही है। इसके अलावा उन्होंने इटावा में भी काम किया है।
मंजिल सैनी ने अपने करियर की शुरुआत में किडनी चोरी रैकेट का खुलासा किया था। इस घटना ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कर दिया। एक दिन रात को उन्होंने मेरठ और नोएडा के अस्पतालों में छापा मारकर दिलेरी दिखाई थी। इस रैकेट का भंडाफोड़ कर सैनी ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई थी। हाल ही में उन्हें गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
जानें IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर के बारे में
अब बात करते हैं IPS अमरेंद्र कुमार सेंगर की तो वो 1995 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वो दिसंबर तक IG के पद पर NDRF में तैनात थे। दिंसबर में ही उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त किया गया था। इसके बाद वो अवकाश पर थे। अब अवकाश खत्म के बाद वो यूपी कैडर में वापसी कर रहे हैं।