राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है जिसने सबको चौंका दिया है. रिटायर्ड DSP कैलाश चन्द्र ने खुद को गोली मार करके आत्महत्या कर ली है. 73 साल के रिटायर्ड DSP ने अपने घर में, अपनी लाइसेंसी रिवालर से खुद को गोली मारी है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
गोली लगने के बाद उनकी मौत
लखनऊ के जानकीपुरम के सेक्टर जे में रिटायर्ड डिप्टी एसपी कैलाश चंद्र ने सुसाइड कर लिया है। उन्होंने मंगलवार शाम को अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली लगने के बाद उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे। देखा तो उनके शव के पास रिवाल्वर पड़ा था। वह 73 साल के थे। परिजन ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी।