हाल ही में उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चलाई गई। इस तबादला एक्सप्रेस की वजह से प्रदेश के कई अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ। इसमें कई जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल थे। इन्हीं कप्तानों में एक नाम था कुंवर अनुपम सिंह का, जो अमरोहा जिले के पुलिस कप्तान थे। अब उनका तबादला सुल्तानपुर कर दिया गया है। उन्होंने जाने से पहले शायराना अंदाज में जिले को अलविदा कहा।
भेजे गए सुल्तानपुर
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह का तबादला सुल्तानपुर कर दिया है। उनकी जगह 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार आनंद को अमरोहा का नया एसपी नियुक्त किया गया है। कुंवर अनुपम सिंह ने जुलाई 2023 में अमरोहा जिले की कमान संभाली थी और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए।
एक्स पर की पोस्ट
जाने से पहले उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, “लो जा रहा हूँ मैं ये तेरा शहर छोड़ कर, आँखों ने कहा भीग लूँ समंदर निचोड़ कर… अलविदा अमरोहा ! इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। ❤️ Amroha”
17 महीने का था एसपी का कार्यकाल
बता दें कि अमरोहा में करीब 17 महीने का कार्यकाल पूरा करने वाले कुंवर अनुपम सिंह बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाएंगे। उन्होंने, अपराध रोकने के लिए कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, घटनाएं हुई तो बिना देर किए उनका खुलासा भी किया। अपने कार्यकाल के दौरान लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की।