एक दशक बाद फिर गोरखपुर में तैनात हुए IPS अशोक जैन, अब ADG बनकर संभालेंगे जोन की कमान

Share This

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया, जिसमें मुथा अशोक जैन को गोरखपुर जोन का नया अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में एडीजी पद पर कार्यरत थे। अशोक जैन 2013 में गोरखपुर के डीआईजी भी रह चुके हैं, और अब एक बार फिर वे गोरखपुर लौट रहे हैं, इस बार एक वरिष्ठ जिम्मेदारी के साथ।

IPS मुथा अशोक जैन का प्रोफाइल एक नजर में:

  • आईपीएस बैच: 1995
  • जन्म: 30 अगस्त 1966, गुंटूर (आंध्र प्रदेश)

शैक्षणिक पृष्ठभूमि:

  • बी.कॉम (बैंकिंग, अकाउंट्स, स्टैटिस्टिक्स)
  • आईआईएम लखनऊ से विपणन व वित्त में पीजीडीएम

प्रशासनिक अनुभव:

  • पहली पोस्टिंग: एसपी सिटी, वाराणसी इसके बाद एसपी/एसएसपी के रूप में कार्य: इलाहाबाद, कानपुर, इटावा, जौनपुर, फर्रुखाबाद, ललितपुर
  • डीआईजी के रूप में सेवाएं: गोरखपुर, फैजाबाद, सहारनपुर
  • एडीजी पदोन्नति: 1 जनवरी 2022
  • 11 मार्च 2024 को पीएसआर व भर्ती बोर्ड, लखनऊ में मिली तैनाती

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी निभाई महत्वपूर्ण भूमिका:

केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान मुथा अशोक जैन ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में उप महानिदेशक के रूप में कार्य किया। इस दौरान वे आर्यन खान और सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े हाई-प्रोफाइल ड्रग मामलों की जांच में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *